Agra News: सोनी प्लेटिनम अपार्टमेंट में भक्ति रस से सराबोर हुआ श्री श्याम संकीर्तन समारोह, फूलों से सजा भव्य दरबार

विविध

आगरा। श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा रविवार को खाटू श्याम बाबा के आगमन की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य संकीर्तन महोत्सव का आयोजन पंचकुइया स्थित सोनी प्लेटिनम अपार्टमेंट में किया गया। पूरे अपार्टमेंट परिसर को भक्ति और दिव्यता से ऐसा सजाया गया कि हर कोना खाटू नरेश की मौजूदगी का अहसास कराता रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक राहुल बंसल, संरक्षक वीरेंद्र मेढ़तवाल व वंदना मेढ़तवाल द्वारा खाटू श्याम जी के अलौकिक श्रृंगार, ज्योति प्रज्वलन और मंगल आरती के साथ हुआ। वातावरण जयकारों और भक्ति संगीत की मधुर लहरियों से गूंज उठा।

भजन गायिका वंशिका शर्मा (फरीदाबाद) ने “मेरे संग चलता मेरा खाटू वाला श्याम”, “लहराते देखे हैं श्याम निशान करोड़ों” जैसे भजनों से श्रोताओं को भावविभोर किया। भजन गायक राजा सांवरिया ने “मुझे खाटू वाले बुला लीजिए”, “सांवरे क्यों मुझसे खफा” जैसे गीतों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। त्रिलोकी शर्मा और मनीष शर्मा ने भी मन को छू लेने वाले भजनों की प्रस्तुति देकर आयोजन में चार चांद लगाए।

फूलों से सजा भव्य दरबार, इत्रों से महका माहौल

खाटू श्याम दरबार को कोलकाता से आए रजनीगंधा और ऑर्चिड फूलों, दिल्ली से आए सफेद गुलाब और बेला की मालाओं से सजाया गया। कन्नौज के इत्रों से वातावरण सुवासित हो उठा। रात भर चले संकीर्तन में श्याम भक्त भावविभोर होकर झूमते रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष दिव्य मेढ़तवाल (शुभम्), उपाध्यक्ष अजय बंसल, नीतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, अमित सिंघल, आयुष जैन, सतीश बंसल, यश जैसवाल, राजीव तिवारी, विपिन मित्तल, रोहित गर्ग, सुमित मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, डॉ. संजीव वर्मा सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।