101 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ होगा सेवा उत्सव का भव्य आयोजन
आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, लोहामंडी और श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट इस वर्ष श्री अग्रसेन जयंती को एक अनूठे सेवा महोत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं। समिति के महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष का उत्सव समाज सेवा को समर्पित होगा, जहाँ मंच और माला से दूर रहकर सच्चे उत्सव की परिभाषा लोगों की सेवा के रूप में की जा रही है। यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
22 सितंबर 2024 को शहर में एक विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल के अनुसार, इस कैम्प में 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल अपनी सेवाएँ प्रदान करेगा, जिसमें 101 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होंगे। मरीजों को ऑपरेशन के लिए मौके पर ही चिन्हित किया जाएगा, जिससे उन्हें समय पर सटीक और प्रभावी चिकित्सा सेवाएँ मिल सकें।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल गर्ग ने बताया कि इसके अलावा, कैम्प में कान से सुनने की मशीनें, निशुल्क चश्मों का वितरण और ब्लड शुगर, क्रिएटिनिन, थायरॉइड, कैल्शियम और कोलेस्ट्रॉल जैसी महत्वपूर्ण जाँचें भी निःशुल्क की जाएँगी। इसके अतिरिक्त, एक्सरे, सीटी स्कैन जैसी उन्नत जाँचें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएँगी, ताकि समाज के हर वर्ग तक सुलभ और किफायती चिकित्सा सेवाएँ पहुँच सकें।
इस कैम्प में शहर के सम्मानित डॉक्टर, जैसे डॉ. वी. के. अग्रवाल, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अजय महाजन, डॉ. तिरूपति नाथ शर्मा, डॉ. निखिल पुरूसनानी, डॉ. मयंक महाजन, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. आकृति गर्ग, डॉ. नीरज, डॉ. पवन, डॉ. कार्तिकेय शर्मा, डॉ. सपना गोयल, डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. सचिन, डॉ. नीतू चैधरी, डॉ. मृदुल शर्मा, डॉ. रिधिमा, डॉ. आशीष, और डॉ. वी. के. सोनकर अपनी सेवाएँ निःशुल्क प्रदान करेंगे। इन डॉक्टरों का समर्पण और सेवा भावना समाज के उन वर्गों तक पहुँचेगी, जिन्हें चिकित्सा की सबसे अधिक आवश्यकता है।
सेवा उत्सव के इस महायज्ञ में शहर का हर वर्ग सहयोग कर रहा है। अग्रवाल समाज के अलावा अन्य समुदायों के लोग भी इस पवित्र कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शहर में मानो सेवा का महोत्सव छा गया है, जहाँ हर व्यक्ति समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहा है। यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवाओं को समाज के हर कोने तक पहुँचाएगा, बल्कि हर नागरिक के दिल में सेवा भावना को और गहरा करेगा।
इस महोत्सव की सफलता को सुनिश्चित करने में कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग मित्तल, गौरव, राजकिशोर, आशीष, राजीव, नितिन, रजनी, राखी, पिंकी, रीना, कविता, सिंपल, डॉ. अंशु, दीपा आदि की सक्रिय भूमिका रही।
यह महोत्सव अग्रसेन जी के आदर्शों पर आधारित है, जो समाज सेवा को सर्वोपरि मानते थे। यह आयोजन न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा, बल्कि समाज में सेवा की भावना को और अधिक प्रोत्साहित करेगा। ‘सेवा ही सच्चा उत्सव है’ इस विचार के साथ यह आयोजन समाज के हर वर्ग तक सेवा और समर्पण का संदेश देगा और देशभर के समाजों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.