Agra News: सद्भाव संवाद गोष्ठी में बोले पुलिस कमिश्नर, आगरा में नफ़रत फैलाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी

स्थानीय समाचार

आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित सद्भाव संवाद गोष्ठी में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि आगरा में नफ़रत फैलाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जामा मस्जिद प्रकरण में समय पर कार्रवाई करने पर समाजवादी पार्टी के नेता शब्बीर अब्बास ने पुलिस टीम को 11,000 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया।

आगरा। आगरा मोहब्बत का शहर है। कोई नफ़रत फैलाने की कोशिश करे, तो उसे पनपने न दें। तुरंत पुलिस को जानकारी दें। यह संदेश पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मंटोला थाने में रामस्वरूप गर्ल्स इंटर काॊलेज में आयोजित सद्भाव संवाद गोष्ठी के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर नागरिक के साथ खड़ा है और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जाएगा।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शब्बीर अब्बास ने जामा मस्जिद प्रकरण में अलर्ट रहकर त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शब्बीर अब्बास ने कहा, 26 अप्रैल को मस्जिद परिसर में मृत पशु का टुकड़ा रखे जाने की साज़िश आगरा के अमन को बर्बाद करने की कोशिश थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते इसे बेनक़ाब कर शहर को बचा लिया।

शब्बीर अब्बास ने यह भी अपील की कि उस घटना के बाद कुछ युवा भावनात्मक आवेश में नारेबाज़ी कर बैठे, जिन पर मुक़दमे दर्ज हुए। अब जबकि माहौल शांत है, प्रशासन को चाहिए कि उन मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर मुक़दमे वापस ले।

इस गोष्ठी में डीसीपी क्राइम आदित्य कुमार, एसीपी छत्ता, एसीपी कोतवाली सहित शहर के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि आगरा की फिज़ा को बिगाड़ने वाले चाहे जो हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

गोष्ठी में आगरा की साझा संस्कृति को बचाए रखने की बात करते हुए कई सामाजिक नेताओं ने भी विचार रखे। हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने कहा कि गंगा-जमुनी तहज़ीब को कोई मिटा नहीं सकता। हम सब एक हैं। शरीफ़ काले साहब ने कहा कि नफ़रत के ख़िलाफ़ समाज को खुद आगे आना होगा। समी आगाई, नासिर अब्बासी, समीर अब्बासी, रफ़्फ़न चौधरी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संवाद की इस पहल को सराहा।