Agra News: अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले को सदर पुलिस ने पकड़ा, हरियाणा मार्का की 176 बोतल बरामद

Crime

आगरा: थाना सदर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 176 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 2.40 लाख रुपये बताई गई है।

एसीपी सदर विनायक भौसले ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा गुड़गांव से तस्करी कर शराब की बोतलें लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ग्वालियर रोड साई बाबा मन्दिर के पास कार को रोका। तलाशी लेने पर कार के अंदर हरियाणा मार्का की 176 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

शराब तस्करी कर लाने वाले युवक ने अपना नाम पवन निवासी बागपत बताया। उसने बताया कि वो हरियाण से शराब लाकर बनारस ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से अलग-अलग जिलों में तीन मुकदमे दर्ज है। सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।