खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब में हुआ रोमांचक मैच, संजीव अग्रवाल बने ‘मैन ऑफ द मैच’
आगरा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब, दयालबाग में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुकाबला रोटरी गुडविल गार्जियंस और रोटरी नोबल नाइट्स टीमों के बीच खेला गया, जिसमें नोबल नाइट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुडविल गार्जियंस को 6 विकेट से पराजित कर जीत अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर रोटरी गुडविल गार्जियंस के कप्तान सीए उदित बंसल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 91 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी नोबल नाइट्स ने कप्तान अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में सधे हुए खेल का प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 5 विकेट पर 92 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
पुरस्कार वितरण में इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीए उदित बंसल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़, गिरीश सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, संजीव अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दीनदयाल अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं क्लब सचिव रोटेरियन जिनेंद्र जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी सौहार्द, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं।
लाइव कमेंट्री और स्कोरिंग टीम ने संभाली जिम्मेदारी
मैच की लाइव कमेंट्री रोटेरियन नम्रता पनिकर एवं रोटेरियन डॉ. आलोक मित्तल ने की। स्कोरिंग की जिम्मेदारी रोटेरियन आशीष अग्रवाल और रोटेरियन बी.के. गुप्ता ने निभाई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के कई सदस्य और गणमान्य रोटेरियन उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर आयोजन को यादगार बनाया।

