पिनाहट (आगरा)। मध्य प्रदेश से अपनी ननिहाल जा रही एक महिला के साथ पिनाहट क्षेत्र में दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है। मासूम बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर बदमाशों ने महिला से लाखों के जेवर और नकदी लूट लिए। यह पूरी वारदात महज डेढ़ मिनट में अंजाम दी गई और आरोपी फरार हो गए।
पीड़िता कृष्णा देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह, निवासी खुर्द दिमिनी (मुरैना) 17 मई को अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने आगरा के बासौनी जा रही थीं। अम्बाह से बस में सवार होकर उसैत घाट पहुंचीं। यहां से उन्होंने पिनाहट के चांदनी चौक के लिए एक सवारी ऑटो लिया, जिसमें पहले से कुछ महिलाएं सवार थीं।
पीपा पुल पार करते ही चालक ने ऑटो को अनजान रास्ते की ओर मोड़ दिया। कृष्णा देवी ने इसका विरोध किया, तो ऒटो चालक ने कहा कि शार्टकट रास्ते से ले जा रहा है। कृष्णा के विरोध के बावजूद ऑटो को सुनसान रास्ते में ले जाया गया। कुछ दूर जाने के बाद एक बाइक आई और उस पर सवार युवकों ने ऑटो के पास आकर सीधे कृष्णा देवी के मासूम बेटे की गर्दन पर चाकू रखा और अपना पर्स हवाले करने को कहा। हड़बड़ाई कृष्णा देवी को कुछ समझ में नहीं आया और बेटे की जीवन रक्षा के लिए उन्होंने पर्स लुटेरों के हवाले कर दिया।
पर्स में पांच सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, पांच जोड़ी बिछुए, एक करधनी समेत अन्य जेवरात और नकदी थी। महज डेढ़ मिनट में लूट की वारदात कर बदमाश फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि ऑटो में बैठी अन्य महिलाओं से कुछ नहीं कहा गया, जिससे संदेह गहरा गया है कि इस वारदात में ऑटो चालक और महिला सवारियां भी शामिल हो सकती हैं।
दस दिन में लूट की कई वारदातें
पीड़िता ने पिनाहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस इलाके में बीते दस दिनों में तीन से चार लूट की वारदातें हो चुकी हैं। इससे पहले एमपी सीमा में एक दंपति से गोली मारकर लूट की गई थी।
यूपी-एमपी बॉर्डर पर पीपा का पुल एरिया में सक्रिय लुटेरा गैंग अब ऑटो और नकली सवारियों के जरिए वारदातें अंजाम दे रहा है। महिला और बच्चे को निशाना बनाकर लूट की यह वारदात अपराधियों की बेखौफी और पुलिस की कमजोर पकड़ की कहानी कह रही है। यहां कोई ऐसा गैंग सक्रिय है जो कभी पीपा का पुल एरिया में कभी यूपी तो कभी एमपी की सीमा में जाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार