आगरा। यमुना आरती स्थल पर रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने कल शाम एकत्रित होकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस निर्मम हमले में हिंदू पर्यटकों की हत्या की कैंपेन ने कड़े शब्दों में निंदा की और हताहतों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद की यह कायराना हरकत बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने भारत सरकार से तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की, ताकि देश के दुश्मनों को सबक सिखाया जा सके। कैंपेन के प्रमुख वक्ताओं में डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा, अब और सहन नहीं होगा। यह निर्णय का समय है। आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जरूरी है। दीपक जैन ने कहा कि हमारी एकता ही हमारी ताकत है। हमें मिलकर इस बुराई को जड़ से उखाड़ना होगा।
कार्यक्रम में पद्मिनी अय्यर, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, मुकेश चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की। सभी ने सरकार से यह मांग की कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिवर कनेक्ट कैंपेन ने देशवासियों से भी अपील की कि वे इस संकट की घड़ी में एकजुट रहें और शांति तथा एकता का संदेश फैलाएं। कैंपेन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार बृज खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि वे सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे।