आगरा। राष्ट्रीय अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (ब्रज प्रांत) द्वारा शनिवार को निकाली गई ग्राहक जागरूकता रैली का मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के चेयरमैन राजेश गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय ग्राहक दिवस नहीं, अपितु एक लोकपर्व है। संस्था द्वारा इस पर्व को ग्राहक पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मनोहर पुर से बल्केश्वर महादेव मंदिर तक रैली निकाली गई और लोगों से कहा गया कि वस्तु खरीदते समय बिल अवश्य लें। वस्तु की एमआरपी, मेन्युफेक्चरिंग और एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। इसके बाद ही सामान की खरीददारी करें।
अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने कहा कि ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ शिकायत करें। संस्था पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दें। संस्था उस ग्राहक के साथ धोखाधड़ी, वस्तु का गलत मूल्य, वस्तु की गारंटी समय पर न देने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। कार्रवाई कराने का काम करेगी।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने जागरूकता के लिए पंपलेट और रैली में राहगीरों को महत्वपूर्ण जानकारियां देने के लिए संस्था पदाधिकारियों का आभार जताया।
इस अवसर पर नीरज, उपाध्यक्ष डॉ. अशाेक अग्रवाल, सुमन गोयल, प्रिया कपूर, तनिष्क गोयल,अशाेक बाबू गुप्ता, जिला सचिव अमित ग्वाला, पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,, विश्वनाथ भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।