Agra News: पॉलीथिन पकड़े जाने पर 25-25 हजार के चालान को लेकर भड़के पिनाहट के व्यापारी, बाजार बंद कर बैठे धरने पर

स्थानीय समाचार

आगरा। चेकिंग में पॉलीथिन पकड़े जाने पर 25-25 हजार रुपये के चालान काटे जाने से पिनाहट कस्बे के व्यापारी भड़क उठे हैं। पूरे कस्बे के व्यापारियों ने इन चालानों के विरोध में शुक्रवार को बाजार बंद कर दिए। व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं। इनका आरोप है कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पॉलिथीन चेकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। चेकिंग पॉलिथीन पकड़े जाने पर 25-25 हजार रुपये के चालान काट रहे हैं। इसी का विरोध करने के लिए व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें नहीं खोलीं। व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं और नगर पंचायत अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि यूपी में पॉलीथिन प्रतिबंधित है। नगर पंचायत द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग रोकने को ही चेकिंग की जाती है। पॉलीथिन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना व्यापारियों को बर्दाश्त नहीं। यह भी शिकायतें हैं कि पॉलीथिन के नाम पर परेशान करने के दूसरे तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।