आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के पोइया घाट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मंगलवार-बुधवार की रात पुलिस और टप्पेबाज गैंग आमने-सामने आ गए। मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस की गोलियां लगने से तीन अपराधी घायल हो गए जबकि दो अंधरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। तीनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की थी। बदमाश गढ़ी पोइया घाट से कालिया की ओर जा रहे थे। घेराबंदी कर जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, टप्पेबाजों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गैंग के तीन सदस्य गोली लगने से घायल हो गए। तीनों के पैर में गोली लगी है।
तीनों घायल टप्पेबाजों को मौके पर ही पुलिस ने काबू में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि गैंग के दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही हैं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि टप्पेबाज गैंग की गतिविधियों की जानकारी पहले से मिल रही थी। मुखबिर से पुख्ता इनपुट मिलते ही कार्रवाई की गई। तीन बदमाश घायल हुए हैं, उनकी पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ पूर्व में की गई वारदातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अब घायल बदमाशों से पूछताछ कर रही है। उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। अनुमान है कि यह गैंग आगरा व आसपास के जिलों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।