आगरा: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना सदर और थाना डौकी पुलिस ने दो अलग अलग मुठभेड़ों में दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
थाना सदर बाजार पुलिस की मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में पुलिस की गोली लगी घायल बदमाश लूट की घटना में वांछित था। पुलिस टीम एक विशेष अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान केशव बघेल नामक बदमाश से मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में केशव बघेल पुत्र महेश बघेल के पैर में पुलिस की गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। केशव बघेल थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का निवासी है और वह कई आपराधिक घटनाओं में वांछित था।
इससे पहले थाना डौकी पुलिस की भी एक दर्जन मुकदमों में वांछित अपराधी सूरज से मुठभेड़ हुई। बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए घायल बदमाश सूरज के कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल बदमाश का अस्पताल में उपचार चल रहा है।