Agra News: पुलिस ने दबोचे सॉल्वर गैंग के छः सदस्य, दो फरार, 38 आधार कार्ड 9 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

Crime

आगरा/एत्मादपुर। देव कालेज सहित अन्य कालेजों में अभ्यर्थियों के स्थान पर फर्जी तरीके से सॉल्वर द्वारा रुपये लेकर परीक्षा कराने वाले सोल्वर्स गैंग के छः सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से नगदी व 38 आधार कार्ड, दो लैपटॉप, 9 मोबाईल सहित अन्य सामान बरामद किया है।

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कुबेरपुर इंटर चेंज के पास से कुछ लोग आपस मे बात करते हुए देव कालेज में होने वाली परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को बैठाने की बात कर रहे है। जिस पर छलेसर चौकी इंचार्ज दीपक कुमार व सर्विलान्स प्रभारी सचिन कुमार ने मौके पर जाकर छः लोगों को पकड़ लिया। वहीँ एक व्यक्ति फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आकाश पुत्र सर्वेश निवासी गांव मख्खनपुर फिरोजाबाद, सतेंद्र सिंह पुत्र तेजवीर सिंह निवासी गांव गोपालपुर बाह, राजू उर्फ राजीव पुत्र राजकुमार निवासी स्टेशन रोड टूंडला फिरोजाबाद, रामावतार पुत्र लोचन सिंह ग्राम सुनारी थाना सिकन्दरा आगरा, अजय यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला रामबक्स एत्मादपुर, कीर्ति प्रधान पुत्र स्व फूलसिंह निवासी ग्राम सुनारी थाना सिकन्दरा आगरा, वहीँ फरार रोहित पुत्र सर्वेश गांव मख्खनपुर फिरोजाबाद व जीतू निवासी इटावा है।

पकड़े गए सभी आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सभी लोग देव कालेज कैम्पस व अन्य परीक्षा केंद्रों में सही परीक्षार्थी के स्थान पर सही परीक्षार्थी का आधार कार्ड पर साल्वर की फ़ोटो व फ्रिंगर प्रिंट की क्लोन कर साल्वर को परीक्षा दिलवाते हैं। जिसके बदले मोटी रकम वसूलते थे। परीक्षा दिलवाने में सभी का अलग अलग काम बटा हुआ था। आरोपी राजू उर्फ राजवीर ने बताया कि वह देव कालेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। अजय यादव के कहने पर पैसों के लालच में साल्वर को गेट में एंट्री करवाता है।

आरोपी सतेंद्र ने बताया कि वह देव कालेज में ब्रिक्स ऑलिव बिजनेश साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। जिसका काम देव कालेज में होने वाली परीक्षाओ में अभ्यार्थियों के आधार कार्ड, प्रवेश पत्र व फ्रिंगर प्रिंट चेक करने का काम है। जिसके चलते वह आसानी से परीक्षा कक्ष में धोखाधड़ी से फर्जी तरीके से कूटरचित प्रपत्रो के आधार पर साल्वर को सही अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा केंद्र में बैठा देता था। इस काम के लिए अजय उसे रुपये देता था। आरोपी अजय ने बताया कि देव कालेज उसके गांव उसके गांव में ही पड़ता है।

कीर्ति प्रधान, जीतू, आकाश व उसका भाई रोहित ये सभी उसके पास अभ्यर्थी व साल्वर लेकर आते हैं। साल्वर व अभ्यर्थी से रुपये का लेनदेन काम कीर्ति प्रधान, आकाश व रोहित व जीतू करते हैं। उसका काम साल्वर को परीक्षा में बैठाने का है। राजू व सतेंद्र की मदद से करता हूं। आरोपी कीर्ति प्रधान ने बताया कि रामावतार, जीतू, रोहित व आकाश आपस मिलकर अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर को बैठाने का काम करते है जिसके बदले में अभ्यर्थी से मोटी रकम वसूलते हैं। अभ्यर्थियों को ढूढ़ने का काम रामावतार करता है।

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कलर प्रिंटर, एक लेमिनेटर, दो लेपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन, एक मास्क में सिला हुआ मोबाइल स्लार्ट व डिबाइस, 39 फ्रिंगर प्रिंट क्लोन, 38 आधार कार्ड, 17 प्रवेश पत्र, 9 मोबाइल, 45 हजार रुपये नगद जो अभ्यर्थी से परीक्षा देने के लिए एडवांस लिए, व अन्य समान बरामद किया गया है। उक्त 8 लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए छः आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीँ फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Compiled: up18 News