आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम “अटल गीत गंगा” में उनके जीवन पर आधारित नाटक के साथ, नृत्य, गीत-संगीत की त्रिवेणी बही।
बाईपास रोड स्थित डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं तो प्रख्यात गायक सुधीर नारायण ने अटल जी के गीतों से समां बांध दिया। कवयित्री रुचि चतुर्वेदी के सुरीले गीतों के साथ कार्यक्रम ने नई ऊंचाइयों छुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने आयोजन में योगदान देने वाली शख्सियतों का सम्मान किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि शुक्ला, महापौर कुशवाह, उद्यमी पूरन डावर ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वर्गीय वाजपेयी के जीवन चरित्र को याद करते हुए नई पीढ़ी को उनका अनुसरण करने की प्रेरणा दी। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट अशोक चौबे, डा. एमपीएस ग्रुप के संचालक पूर्व स्क्वाडून लीडर एके सिंह, रवि चौबे, दीपक चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी, राखी जैन आदि ने किया।
सुधीर नारायन, रुचि चतुर्वेदी और एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से अटल जी के जीवन के विविध पक्षों को रेखांकित किया, वहीं विख्यात गजल गायक सुधीर नारायन ने अटल जी का गीत- ‘हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय’ सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। कवयित्री डा. रुचि चतुर्वेदी ने ‘ये अटल गीत गंगा बहती रहेगी’ सहित अनेक रचनाओं का पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि पदम गौतम ने भी काव्य पाठ किया।
ग्रन्थ के आवरण का विमोचन
अटल गीत गंगा आयोजन समिति द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर एक स्मृति ग्रंथ का प्रकाशन किया जाएगा। जिसका संपादन आदर्श नंदन गुप्ता करेंगे। ग्रन्थ के आवरण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
इन्हें दिया गया अटल सम्मान
मुख्य अतिथि प्रेम शुक्ला, आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद, महापौर हेमलता दिवाकर, समारोह के अध्यक्ष पूरन डावर, कार्यक्रम संयोजक पूर्व स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, अधिवक्ता बसंत गुप्ता, गायक सुधीर नारायन, डायटिशियन रेणुका डंग, नागेंद्र प्रसाद गामा, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, निर्मला दीक्षित, पं. अश्वनी मिश्रा, आदर्श नंदन गुप्ता, गिरीश गुप्ता, प्रयागराज से आए अजीत सिंह, राखी जैन आदि को “अटल सम्मान” प्रदान किया गया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.