Agra News: पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस पर कृषि मंत्री शाही ने त्रिदिवसीय कृषि मेले का किया शुभारंभ, अटल गीत गंगा की बही त्रिवेणी

स्थानीय समाचार

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल विहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर बटेश्वर नाथ मंदिर मेला प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय कृषि मेला प्रदर्शनी का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काट कर शुभारंभ किया और अटल जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में लोक भवन लखनऊ से अटल जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में अटल गीत गंगा के अंतर्गत गजल गायक सुधीर नारायण ने अटल जी की कविता हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन की संगीतमई प्रस्तुति दी। उन्होंने अटल जी की रचनाओं गीत नया गाता हूँ, जीवन की डोर, ठन गयी मौत से ठन गयी, गूंजी हिन्दी विश्व में… आदि रचनाओं को सुनाया। सुधीर नारायण का साथ हर्षित पाठक, अमन शर्मा, देशदीप शर्मा, ख़ुशी सोनी, प्रीति कुमारी, संगत शेंकी, ललित कुमार, छोटू, राज मैसी आदि साथी कलाकारों ने दिया। लोक गायक महावीर चाहर ने भी अपनी टीम के साथ लोकगीत प्रस्तुत किया।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर महाविद्यालयों व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निबन्ध लेखन, एकल काव्य, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कृषि मंत्री ने पीएम कुसुम, कृषि यंत्रीकरण एग्रो जंक्शन आदि योजनाओं के लाभार्थी किसानों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम स्थल बटेश्वर नाथ मंदिर मेला परिसर में कृषि मेला तथा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों यथा कृषि विभाग, वन, पर्यटन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बाल विकास पुष्टाहार, पशुपालन आदि के स्टॉल स्थापित किए गए। साथ ही भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। उपरोक्त कृषि मेला तीन दिवसीय रहेगा।

इस अवसर पर कृषि मंत्री शाही ने अटल विहारी वाजपेयी जी से अपने आत्मीय रिश्ते को भी याद किया। विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहीं।