Agra News: आईसीईटी कोचिंग में धूमधाम से मनाया गया नया साल

विविध

आगरा:- नालबंद स्थित आईसीईटी कोचिंग पर छात्र-छात्राओं ने नए साल का स्वागत धूमधाम से किया। इस दौरान हंसी झठहाकों की महफिल सजी तो विद्यार्थियों के भीतर का कवि भी जाग्रत हो उठा। मेल- मिलाप के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का दौर चलता रहा।

इसी बीच चंद्रभान उर्फ डीपी यादव ने युवाओं के लिए कविता पढ़ी- इनसे भले ही व्यवहार में हो भूल चूक फिर भी ये मस्त जिंदगानी काम आयेगी कभी मानी और कभी नही मानी वह की है जो इन्होंने मनमानी काम आयेगी जब जब कंस शिशुपाल के बढ़ेंगे पाप नटखट कृष्ण की कहानी काम आयेगी देश को जरूरत पड़ेगी जब खून की तो अल्हड़ सी यही नौजवानी काम आएगी।

छात्र दिलखुश यादव ने कविता पढ़ी- लाख दलदल हो पाँव जमाए रखिये,हाथ खाली हो सही ऊपर उठाएं रखिये, कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला तो बनाये रखिये। कविताओं को सुनकर इंस्टिट्यूट में मौजूद विद्यार्थी जोश से भर उठे और तालियां बजाकर अभिवादन किया।

इस दौरान इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरविंद सुतेल,मोनिका तिवारी, अमान अहमद, छात्र-छात्राओं में दिलखुश, मदन, योगेश, ऋषभ दुवेदी,और काफी संख्या में मौजूद रहे।