Agra News: नेमिनाथ के आयुर्वेद चिकित्सकों ने नवलपुर में की निःशुल्क चिकित्सा

विविध

आगरा। मंगलवार को ग्राम नवलपुर में नेमिनाथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क परीक्षण कर औषधियां वितरित की गयीं। ग्राम प्रधान भोजराज ने चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।

चिकित्सा शिविर में सर्दी, जुकाम, बुखार, घुटने और कमर दर्द, दमा, बवासीर, उच्च रक्तचाप आदि के रोगी अधिक आए। रोगियों को चिकित्सकों सुविधा का लाभ उठाने के साथ-साथ स्वस्थ आहार एवं दिनचर्या का पालन करने पर जोर दिया।

शल्य चिकित्सक प्रो. धीरज मोहन ने गांव वालों को अधिक से अधिक आयुर्वेद चिकित्सा अपनाने का आह्वान किया। चिकित्सक प्रो. धीरज मोहन बाल रोग विशेषज्ञ प्रो. संजय पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. शुभजीत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय, मेडिसिन आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. गरिमा कश्यप, डॉ. अंकित तिवारी आयुर्वेद अध्येता रवि तथा यश एवं फार्मेसिष्ट प्रदीप ने भाग लिया।

प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चले इस शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सक दल का ग्राम प्रधान भोजराज यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।