आगरा –1 यू पी बटालियन नेशनल कैडेट कोर (NCC) द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप (CATC-03) के दूसरे दिन आज कैडेट्स ने अग्नि शमन के विभिन्न तरीकों के बारे में जाना।
फायर स्टेशन किरावली से आए FSSO महेंद्र प्रसाद वाजपेई ने कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की अग्नि तथा उसे बुझाने के बारे में समझाया तथा रामनिवास यादव तथा चंद्र प्रकाश यादव ने प्रायोगिक रूप से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग तथा घरेलू सिलेंडर में लगी आज को बुझऻने का प्रदर्शन किया ।
कैप्टन दिनेश लाल, कैप्टन पवन कुमार परमार ,लेफ्टिनेंट आशुतोष दुबे, चीफ ऑफिसर रामेंद्र शर्मा, फर्स्ट अफसर विकास मिश्रा ने कैडिट्स को निर्देशित किया, तथा सूबेदार मेजर निर्मल सिंह की देखरेख में सूबेदार बृजपाल सिंह, सूबेदार ओम बहादुर ठाकुर, नायब सूबेदार विक्रमजीत तथा सी एच एम मोइनऊद्दीन कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया ।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी