Agra News: स्कूली बच्चों को जागरूक करके मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

विविध

जनपद में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर डेंगू से बचाव के प्रति किया गया जागरूक

– अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें -सीएमओ

आगरा: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर आगरा शहर में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्था एंबेड परियोजना के द्वारा समुदाय स्तर पर जागरूकता बैठक, जागरूकता रैली, विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल आधारित गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें स्कूल के छात्रों को डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत स्कूली बच्चों को डेंगू के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्कूलों में विभिन्न गोष्ठी व जागरूकता रैली निकाली गयी,जिसका उद्देश्य डेंगू जैसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है ।

वेक्टर बोर्न रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि डेंगू का वाहक एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। ऐसे में छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री इकट्ठा न होने दें। हफ्ते में एक बार टीन, डब्बा, बाल्टी का पानी खाली कर दें और दोबारा उपयोग के लिए उनको सुखाएं। प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी खाली कर दें और सूखा कर ही पानी भरें। पानी के बर्तन और टंकी आदि को ढंग कर रखें। हैंडपम्प के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से ढक दें। साफ जमा पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। दिन में भी पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा गोदरेज कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया के अंतर्गत संचालित एंबेड, परियोजना (मच्छर जनित बीमारियो के उन्मूलन) के तहत स्कूली बच्चों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों को बताया गया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल रोग है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू या डेंगी डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से होती है। यह मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह साफ पानी में पनपता है।

आयोजित विभिन्न गतिविधियों में एंबेड परियोजना के सिटी कॉर्डिनेटर मोहम्मद इरशाद खान, सहायक मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार, मलेरिया इंस्पेक्टर कुशाग्र सिंह, योगेश कुमार प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर कृष्णकांत, नीरज कुमारी यूथ फैसिलिटेटर, BCCF अमित शर्मा, पुलकित, भूपेंद्र सिंह, दीपेंद्र, काजल, राजेश दुबे एवम आशा कार्यकर्ता, यूथ वॉलंटियर्स का सहयोग रहा।

इन स्थानों पर आयोजित हुई गतिविधियां

ये गतिविधियां कालिंदी विहार, नगला महादेव, नगला रामबल, नौबस्ता, पीर बहाद्दीन ,बोध नगर, आदि बस्तियों में अयोजित कर समुदाय को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया।

-up18News