Agra News: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन आज, कई मार्गो पर रहेगा यातायात डायवर्जन, घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें

स्थानीय समाचार

आगरा। सरबंस दानी गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पांच जनवरी को केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से गुरुद्वारा बालूगंज तक निकाला जाएगा।

नगर कीर्तन में जहां एक ओर आगरा के समस्त गुरुद्वारों के अतिरिक्त हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर, टूंडला के जत्थे के अलावा सिक्ख जत्थे बंदियों के जत्थे शामिल होंगे। सबसे बड़ा जत्था गुरुद्वारा गुरु का ताल का होगा। नगर कीर्तन में जहां संत सिपाही रंजीत अखाड़ा के नौजवान पुरातन युद्ध कला का प्रदर्शन करेंगे। स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त आगरा की झांकी नगर निगम से आएगी साथ ही नगर कीर्तन के अंत में नगर निगम की वर्दी में सफाई कर्मी पूरे मार्ग से कूड़ा इकट्ठा करते चलेंगे।

गुरु पंथ के दास के बच्चे पालकी के आगे सफाई करते चलेंगे। नानक पाडा गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी एवं पंच प्यारे गुरुद्वारा काछीपुरा से आएंगे। डी वी संतोख सिंह खालसा, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल माई थान, नानक पाड़ा गुरुद्वारे के बच्चे एवं बच्चियों शामिल होगी।

मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि नगर कीर्तन में केसरिया पगड़ी एवं महिलाएं पीली चुन्नी पहन कर आएगी। उन्होंने आगे बताया कि परमात्मा सिंह अरोरा व्यवस्था प्रमुख के रूप में नगर कीर्तन की व्यवस्था देखेंगे। कंट्रोलिंग वात्सलय उपाध्याय एवं राणा रंजीत सिंह अपने साथियों के साथ नगर कीर्तन को व्यवस्थित करेंगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर कीर्तन के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्शन की एडवाइजरी जारी की। इस अवसर पर नगर निगम की टास्क फोर्स ने नगर कीर्तन मार्ग पर सहयोग करने की जनता से अपील की।

यातायात डायवर्जनः-

श्री गोविन्द सिंह साहिब के प्रकाशोत्सव के अवसर पर विशाल नगर कीर्तन के आयोजन के अवसर पर शहर क्षेत्र में आवागमन करने वाले वाहनों के लिये डायवर्जन पांच जनवरी को समय प्रातः 10 बजे से कार्यकम की समाप्ति तक निम्नवत् किया जाता हैः-

1. यमुना किनारा मार्ग से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर करिय्यपा चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहा व फूल सैय्यद चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

2. करिय्यपा चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर बिजलीघर या हाथीघाट की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करिय्यपा चौराहा से फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

3. सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी की ओर किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित है।

4. सदर या क्लब की ओर से आने वाले यातायात को तारघर चौराहा से मेहर टॉकीज की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रकार के वाहन करियप्पा फूलसैय्यद चौराहा होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

5. बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों को तारघर चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

6. बिजलीघर चौराहा से आने वाले सभी प्रकार के वाहन चीलघर चौराहा से बालूगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन चीलघर चौराहा से अमर सिंह गेट, विक्टोरिया पार्क तिराहा होते हुए पुरानी मंडी चौराहा के मार्ग से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

7. ताजव्यू कॉलोनी (आर्मी बेस तिराहा) से किसी भी प्रकार के वाहन को बालूगंज पुलिस चौकी की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

8. धूलियागंज चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को घटिया चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

9. रावतपाड़ा तिराहा से फुब्बारा चौक की ओर आने वाले यातायात को रावतपाड़ा तिराहा से दरेसी नंबर-1 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

10. पीपल गेट तिराहा से कोतवाली की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एम. एम. गेट की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

11. हींग की मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को कोतवाली की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।

12. सेन्ट पीटर्स तिराहा से घटिया की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सेन्ट पीटर्स तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा।

13. विजय नगर तिराहा/पालीवाल पार्क विश्वविद्यालय से सभी प्रकार के वाहनों को घटिया की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

14. 14. रघुनाथ टाकीज से सभी प्रकार के वाहनों को घटिया चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.