आगरा। ताज महोत्सव समिति और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार को सूरसदन प्रेक्षाग्रह में नादयज्ञ- 2025 का रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक बिना रुके शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां दीं।
शुभारम्भ संस्कार भारती केंदीय अधिकारी बांकेलाल और सुभाष अग्रवाल, समाजसेवी हितेश लवानियां द्वारा किया गया। प्रारंभ में आरती संगीत शिक्षण संस्थान के छात्रों ने पंडित गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन में गणेश वंदना की प्रस्तुति पंडित देवाशीष और उनके शिष्यों ने दी। अनिश्री ने कथक और मोहित कुमार ने तबला वादन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद जिला संस्कार भारती द्वारा राजपूताना होली और फाग गायन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी और उनके शिष्य सौरभ ठाकुर, कपिल टंडन, अरुण साहू ने भी प्रस्तुति दी। दिल्ली से आए पंडित के. प्रसन्ना ने ध्रुपद गायन किया। उनके साथ पखावज पर मधुकर चतुर्वेदी ने संगत की। वृंदावन के पंडित मदन गोपाल और नटवर शर्मा ने ब्रज का हवेली संगीत प्रस्तुत किया। नीलू शर्मा और साथियों ने तालवाद्य कचहरी का शानदार प्रस्तुतीकरण किया।
अंत में पंडित भारत भूषण गोस्वामी ने सारंगी वादन प्रस्तुत किया। उन्होंने रागश्री की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संयोजन मधुकर चतुर्वेदी और समन्वय व संचालन ओम स्वरूप गर्ग ने किया। डॉ रूपाली खन्ना और आभा गुप्ता ने राग प्रस्तुति के दौरान लाइव पेंटिंग की।
नादयज्ञ में संस्कार भारती के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, अधिकारी नन्द नंदन गर्ग, जिला महामंत्री, यतेंद्र सोलंकी, बाल कृष्ण पचोरी, वीरेंद्र बघेल, हरवीर सिंह परमार, बबिता पाठक, आभा गुप्ता, रुपाली, बिंदु अवस्थी, होतम सिंह सोलंकी, दीपक गर्ग, पायल दोनेरिया, ओमकार सिंह सोलंकी, राजीव सिंघल, सुरेश चंद अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, नितिन गुप्ता, अजय गुप्ता, डॉक्टर हितेश अग्रवाल, दीपक गोयल आदि उपस्थित रहे।