आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान वांछित अपराधी मुरसलीन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान संदिग्ध रूप से घूमते मुरसलीन को जब रोका गया, तो उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार मुरसलीन ने पूछताछ में अवधपुरी क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस भी जब्त किए हैं। हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि पता चल सके कि इन्हें पहले की किसी वारदात में प्रयोग किया गया था या नहीं।
लंबा आपराधिक इतिहास, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुरसलीन के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने और जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराधों के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है।