आगरा। अब घरों में बैठे बुजुर्ग खुद को अकेला और बोरिंग महसूस नहीं करेंगे। वह एक ही जगह पर पहुंचकर मनोरंजन और अध्ययन के साथ-साथ अपनी सेहत भी ध्यान रख सकेंगे। आगरा नगर निगम द्वारा शहर में पहली बार सीनियर सिटीजन डे केयर सेन्टर शुरू किया है। यहाँ पर शहर के वरिष्ठ नागरिक जिम, योग सहित अन्य इनडोर एक्टिविटी कर सकेंगे। सोमवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सिकन्दरा स्थित आवास विकास कॉलोनी सैक्टर-9 में लोहामण्डी जोनल कार्यालय के पास इस सेंटर का लोकार्पण किया।
इस संबंध में महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर केयर सेन्टर को शुरू करने का उद्देश्य शहर के बुजुर्गों की सेहत को बेहतर करना है। उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग घर में अकेले रह कर अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं ऐसे बुजुर्गों के लिए यह सेन्टर सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक यहाँ आकर अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस सेन्टर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक अन्य साथियों के साथ यहां आकर घुलमिल सकेंगे और अकेले होना, अवसाद व चिंता से मुक्त हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई इंडोर गेम्स की भी यहां व्यवस्था की गई है। इसमें लूडो, कैरम, शतरंज समेत कई अन्य खेल शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर उनके लाइब्रेरी भी बनाई गई है. जहां पर वह बैठकर किताबें भी पढ़ सकते है।
इस अवसर पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का निर्माण अवस्थापना विकास निधि से 128.26 लाख रुपये की लागत से
किया गया है। इस सेंटर में बुजुर्गों के लिए जिम व योगा सहित हैल्थ केयर रूम, रीडिंग रूम, केफेट एरिया सिटिंग, मल्टीपर्पज हॉल, टॉयलेट ब्लॉक, स्टोर रूम, आर.ओ. ड्रिकिंग वाटर, वेटिंग एरिया, सी.सी.टी.वी. कैमरा, सैन्ट्रलाइज्ड ए.सी., डस्टबिन, बेंच व कुर्सी, किचन आदि सुविधाएं होंगी।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य अभियंता बी एल गुप्ता,जे ई इन्द्रजीत और पूनम के अलावा पार्षद प्रमिला राजावत, निरंजन सिंह केन, जेड एस ओ राजीव बालियान,एस एफ आई जितेंद्र सिंह आदि नगर निगम कर्मी भी उपस्थित रहे।