Agra News: विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने सदर बाजार में सेल्फ़ी पॉइंट का किया उद्घाटन

स्थानीय समाचार

आगरा: सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के सहयोग से सदर बाजार में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इस सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ छावनी विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने किया। सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन होने के बाद इसे शहर वासियों को समर्पित कर दिया गया। इसके बाद लोगों ने जमकर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। छावनी विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने इस प्रयास के लिए सदर बाजार मार्केट के सभी व्यापारियों की सराहना की।

तीसरा सेल्फी पॉइंट

विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने कहा कि आगरा में अब 3 सेल्फी पॉइंट हो गए हैं। पहला सेल्फी प्वाइंट अजीत नगर बाजार गेट जहां पर प्रतिदिन ध्वजारोहण होता है। दूसरा सेल्फी प्वाइंट फतेहाबाद रोड पर बना हुआ है। उसे एडीए द्वारा बनवाया गया है तो तीसरा सेल्फी प्वाइंट अब सदर मार्केट में बना है जो व्यापारियों के सहयोग से बनाया गया है। उसे नाम भी आई लव सदर बाजार दिया गया है। इससे सदर बाजार की पहचान तो होगी ही, सदर बाजार की सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे।

जी-20 के तहत हुई कवायद

विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने बताया कि इस समय g20 के तहत शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की कवायद चल रही है, इसी के मद्देनजर व्यापारियों ने भी सदर बाजार में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया है। इससे बाजार की सुंदरता तो बढ़ेगी वहीं पर्यटक भी बढ़ेगा। प्रमुख व्यवसाई जवाहर डाबर का यही कहना था कि जी-20 देश में हो रहा है उसकी एक बैठक शहर में भी हो रही है। यह शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है विदेशी मेहमानों को आगरा की सूरत पूरी तरह से बदली हुई नजर आए और उसकी छवि वह अपने हृदय में बसा कर ले जाए। इसीलिए पूरा शहर को सजाया जा रहा है। सदर बाजार में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने का भी यही उद्देश्य है।

सदर बाजार मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि सदर बाजार इस शहर का सबसे मेन बाजार है। यहां पर देसी विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंचते हैं। जब उन्हें इस तरह का माहौल मिलेगा तो अधिक से अधिक लोग खरीदारी के लिए इसी मार्केट में पहुंचेंगे। लोग यहां से खरीदारी करेंगे और फिर इस साल पर पॉइंट पर सेल्फी भी लेंगे।