आगरा। आगरा जनपद के गाँव कराई में शहीद कौशल किशोर रावत जूनियर विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर भैसों का तबेला बनाकर विद्यालय की जमीन पर अनैतिक रूप से कब्जा कर लिया गया है। भैंसों का तबेला बनने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बच्चों में गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के परिजन बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि अगर यही आलम रहा तो यह विद्यालय बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा। जिसको लेकर बसपा नेता वीरेंद्र जौनवार ने तहसील दिवस पर सदर तहसील में जिलाधिकारी महोदय को सरकारी जूनियर स्कूल को कब्जा मुक्त कराने के लिए एक ज्ञापन सोपा है जिसमें बसपा नेता ने चेतावनी दी है अगर विद्यालय कब्जा मुक्त नहीं हुआ तो सरकारी विद्यालय के सामने एक सप्ताह बाद भूख हड़ताल पर बैठेंगें।
ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए तहसील दिवस पर एसडीएम ने बसपा नेता को आश्वस्त करते हुए कहा है कि विद्यालय को शीघ्र ही कब्जा मुक्त कराया जाएगा