Agra News: भावना मॉल में शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी लामबंद, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

स्थानीय समाचार

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र स्थित भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान खोले जाने की सूचना के बाद स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों में रोष फैल गया है। भावना मॉल के समस्त व्यापारियों ने इसके विरोध में जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि दुकान संख्या UG-12 में प्रस्तावित शराब दुकान की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए।

भावना मॊल व्यापारी कल्याण समिति ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि यह मॉल भावना एस्टेट की रिहायशी कॉलोनी से जुड़ा है और इसका निर्माण निवासियों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से किया गया था। रजिस्ट्री दस्तावेज़ों में भी स्पष्ट उल्लेख है कि इस परिसर में मांस और मदिरा से संबंधित कोई भी व्यापार नहीं किया जा सकता।

सामाजिक और व्यावसायिक परिवेश पर खतरा

ज्ञापन में बताया गया है कि शराब की दुकान के प्रस्तावित स्थान के ठीक ऊपर नर्सिंग कोचिंग सेंटर, बगल में महिला डॉक्टर उजाला सिंह का क्लिनिक और निकट ही लेडीज़ गिफ्ट शॉप संचालित हो रही है। मॉल में अधिकांश दुकानों का संचालन महिलाएं कर रही हैं। ऐसे में इस प्रकार की दुकान खोले जाने से न केवल महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर असर पड़ेगा, बल्कि मॉल का शांतिपूर्ण वातावरण भी प्रभावित होगा।

व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने बिना उचित जांच के शराब दुकान का लाइसेंस जारी कर दिया, जबकि रजिस्ट्री में स्पष्ट निषेध होने के बावजूद यह निर्णय नियमों के विपरीत है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाए और लाइसेंस की वैधता की समीक्षा कर उसे निरस्त किया जाए।

भविष्य की चिंता और प्रशासन की जिम्मेदारी

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि प्रशासन ने समय रहते इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर मॉल परिसर को शराब जैसे व्यवसाय से मुक्त रखने की माँग की है।