Agra News: महापौर ने पार्षदों को वितरित किए लैपटॉप, नगर निगम की ऑनलाइन प्रक्रिया से जनहित के कार्यों में आयेगी तेजी

स्थानीय समाचार

आगरा: नगर निगम के पार्षदों को मंगलवार को लैपटॉप दिए गए। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सभी पार्षदों को लैपटॉप का वितरण किया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शपथ ग्रहण के उपरान्त नगर निगम की कार्यकारिणी एवं नगर निगम के सदन की बैठक में सभी पार्षदों को लैपटॉप वितरित किये जाने के प्रस्ताव पारित हुआ था। लैपटॉप का प्रयोग नगर निगम से संबंधित कार्यों के लिए किया जाएगा। नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर सड़कों, पुलिया, नाले आदि निर्माण कार्य की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। ऐसे में पार्षदों को लैपटॉप से जनहित कार्यों को कराने में आसानी हो सकेगी। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के क्रम में यह भी एक पहल है। डिजिटल इंडिया में आमजन के कार्य तेज गति से हो रहे हैं।

नगर निगम की उपसभापति हेमलता चौहान ने कहा कि नगर निगम संबंधी अधिकतम कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। ऐसे में सभी पार्षदों को लैपटॉप मिलने से सहूलियत हो जाएगी। हम अपने क्षेत्र में लोगों की सुनवाई करके जरूरी कार्यों का आवेदन ऑनलाइन ही कर पाएंगे। पार्षदों ने लैपटॉप दिए जाने की शानदार पहल के लिए महापौर को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे।