Agra News: माथुर वैश्य शाखा सभा की माता की चौकी में प्रबुद्धजनों का सम्मान, भक्तों की उमड़ी भीड़

विविध

आगरा। माथुर वैश्य शाखा सभा शहर के तत्वावधान में अचल भवन, दरेसी पर भव्य माता की चौकी का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और समाज के गणमान्य चिकित्सकों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, नगर आयोजक कमल प्रकाश और राजीव कुमार द्वारा माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद भक्ति संगीत और सम्मान समारोह ने वातावरण को पूरी तरह भक्ति रस में रंग दिया।

चिकित्सकों और विशिष्टजनों का सम्मान

इस अवसर पर समाज के प्रमुख चिकित्सकों, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. राकेश मोहनियां, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. नवनीत गुप्ता, डॉ. मनोज गोलस, डॉ. हरेंद्र गुप्ता — को सेवा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हेल्प आगरा के राजीव गुप्ता को भी समाजसेवा हेतु सम्मान प्राप्त हुआ।

शाखा अध्यक्षों और महिला मंडल का अभिनंदन

विभिन्न शाखा सभाओं से आए अध्यक्षों और महिला मंडल अध्यक्षों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। महासभा की ओर से कमल प्रकाश गुप्ता ने महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

श्रद्धा से भरे भजन और भक्तों की उमड़ी भीड़

सम्मान समारोह के बाद माता की चौकी में भजनों की प्रस्तुतियां शुरू हुईं। जैसे ही “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी” भजन गूंजा, पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। भक्तों ने भक्ति में झूमते हुए माहौल को संगीतमय बना दिया।

कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में प्रमुख रूप से कमल प्रकाश, नवीन गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, संगीता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, अमीश गुप्ता, भारती गुप्ता का सहयोग रहा। विनोद कोठिया, आनंद गुप्ता, राजेश गुप्ता एडवोकेट, शैलेंद्र कंजोलिया आदि मौजूद रहे।