Agra News: 11 एवं 12 जनवरी को ताज साहित्य उत्सव में जुटेंगे कई सितारे, फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर किया जाएगा सम्मानित

विविध

आगरा। नव वर्ष में 11 एवं 12 जनवरी को ताज साहित्य उत्सव का आयोजन जीडी गोयनका परिसर में किया जा रहा है, जिसमें फिल्म अभिनेता और प्रखर वक्ता डॉ. अन्नू कपूर को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए एक लाख रुपए के प्रथम गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड 2025 से नवाजा जायेगा।

गीतकार आईएएस डॉ. हरिओम, आईपीएस डॉ. राजश्री सिंह, पूर्व आईएएस प्रदीप भटनागर, लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला, अंतर्राष्ट्रीय कवि कुमार मनोज, फिल्म अभिनेत्री बलजीत कौर, लाफ्टर चैंपियन प्रताप फौजदार, अंतर्राष्ट्रीय शायरा सपना मूलचंदानी, कवि मदन मोहन समर, व्यंग्यकार सुनील साहिल और लाफ्टर फेम हेमंत पांडेय सहित अनेक सितारे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

मीडिया जगत से जीटीवी के सीईओ करन अभिषेक सिंह, साहित्य आज तक के इंटरनेशनल एडिटर संजीव पालीवाल, हिंदुस्तान के मैनेजिंग एडिटर प्रताप सोमवंशी, सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स, टीवी एंकर अनुराग मुस्कान, टीवी क्रिएटर पंकज शर्मा, टीवी एंकर पीयूष पांडे भी विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे।

संयोजक पवन आगरी ने बताया कि इस उत्सव में नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा को समर्पित विशेष सत्र में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, कुलपति प्रो. आशुरानी, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और आईपीएस डॉ. राजश्री सिंह भाग लेंगी। इसी प्रकार अनेक सत्रों में सर्व भाषा सम्मेलन, बुक विमोचन से लेकर पुस्तक चर्चा के अनेक सत्र हैं।

ताजनगरी का प्रतिनिधित्व करने वाले स्थानीय साहित्यकारों को लेकर समापन पर एक महत्वपूर्ण सत्र रखा गया है। अपने प्रियजन के दिवंगत हो जाने के बाद उनकी कृति को प्रकाशित करने वाले तीन परिवारों का सम्मान और युवाओं के लिए एक विशेष साहित्यिक सत्र सितारे ज़मीन पर रखा गया है। हंसना जरूरी है, नामक सत्र में देश के अनेक लाफ्टर चैंपियन अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे।

सरंक्षक मंडल में एफमैक अध्यक्ष पूरन डावर, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन एके सिंह, तपन ग्रुप के निदेशक सुरेश चंद गर्ग, समाजसेवी संतोष शर्मा और समाजसेवी कुलदीप ठाकुर हैं। मार्गदर्शक जीएलए यूनिवर्सिटी के चेयरमैन नारायण दास अग्रवाल और जीडी गोयनका आगरा के चेयरमैन कांता प्रसाद अग्रवाल रहेंगे।

आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक संजय अग्रवाल, संयोजक पवन आगरी, समन्वयक पुनीत वशिष्ठ और पीआरओ गजेंद्र सिंह हैं। गोयनका साहित्य अकादमी के बैनर तले इस दो दिवसीय ताज साहित्य उत्सव में सहभागिता हेतु लोगों में काफी उत्साह है। समन्वयक पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि आगरा के सभी स्कूलों से साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले शिक्षकों और चयनित विद्यार्थियों को भी शामिल करने के लिए विधिवत आमंत्रण भेजा जा रहा है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.