आगरा। सोशल मीडिया पर स्टाइल मारना चार युवकों को भारी पड़ गया। दो दिन पहले फेसबुक पर वायरल हुई एक रील में थार और एक अन्य गाड़ी पर सवार तमाम युवक और एक लड़की हथियार लहराते नजर आए थे। अब इनमें से चार पुलिस के चंगुल में फंस गये हैं।
यह वीडियो लोहकरेरा गांव के दीपक नामक युवक की फेसबुक आईडी से पोस्ट हुआ था। रील में एक गाड़ी के बोनट पर युवक-युवती बैठे दिख रहे हैं, जबकि थार का चालक हथियार लहराते हुए स्टंट करता नजर आता है। दूसरी गाड़ी में बैठे युवकों के हाथों में भी हथियार दिखाई दे रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हुआ, तो सिकंदरा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लोकेशन और युवकों की तलाश शुरू की।
पूछताछ में सामने आया कि यह रील मलपुरा थाना क्षेत्र में शूट की गई थी और जिन हथियारों को असली समझा जा रहा था, वे सभी नकली निकले। हालांकि पुलिस इस “ड्रामा” को हल्के में नहीं ले रही। चार युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की भी तलाश की जा रही है।
इस मामले ने सोशल मीडिया पर हथियारों के दुरुपयोग और कानून व्यवस्था को चुनौती देने के चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।