Agra News: बेलनगंज के भीड़भाड़ वाले बाजार में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना छत्ता क्षेत्र के बेलनगंज बाजार में रविवार देर रात एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन घटना में लाखों रुपये मूल्य का माल जलकर खाक हो गया।

सूचना के अनुसार, बेलनगंज स्थित ‘डीके कलेक्शन’ में रात करीब साढ़े नौ बजे आग की लपटें उठने लगीं। उस समय दुकान बंद थी, लेकिन शटर के अंदर से धुआँ और आग निकलती देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

संजय प्लेस फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि प्रारंभिक सूचना में चार से पाँच दुकानों में आग लगने की बात कही गई थी। इस पर संजय प्लेस से दो दमकल और ईदगाह फायर स्टेशन से एक अतिरिक्त दमकल मौके पर भेजी गई। लेकिन मौके पर पहुँचने पर पता चला कि आग केवल एक ही दुकान में लगी है।

अग्निशमन कर्मियों ने दुकान का शटर गैस कटर से काटकर खोला और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दुकान संचालक दीपक कुमार मट्टा ने बताया कि आग में लाखों रुपये के कपड़े और सामग्री जलकर राख हो गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में भी चिंता का माहौल बना हुआ है।