आगरा:- मैथिल ब्राह्मण जन जागृति समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन प्रदेश अध्यक्ष पप्पू लाल झा जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि मैथिल ब्राह्मण जन जागृति विराट महासम्मेलन 23 मार्च 2025 को आगरा में होने जा रहा है संस्कृत एवं एकता को समर्पित मैथिल ब्राह्मण जन जागृति विराट महासम्मेलन का भाव आयोजन आगरा शहर में होने जा रहा है यह ऐतिहासिक सम्मेलन समाज में राजनीतिक चेतना संगठन एवं संस्कृत मूल्य के का पूर्ण स्थापना की दिशा में एक सफल प्रयास होगा
आयोजन स्थल विद्या इंटरनेशनल जगदंबा डिग्री कॉलेज समय 11:00 बजे से 5:00 बजे तक इस माह सम्मेलन में आगरा जिला के सभी मैथिल ब्राह्मण समाज के ब्रदर जो समाजसेवी युवा महिलाएं तथा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गढ़ मान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे .
महासम्मेलन में संस्कृत कार्यक्रम विचार गोष्ठी समाज का उष्ठान हेतु योजना तथा युवा शक्तिकरण शिक्षा में भागीदारी पर विशेष चर्चा होगी
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मैथिल ब्राह्मण समाज को संगठित करना पर्परिंक मूल्य को सहने की भावी पीढ़ी अपने ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ ही समाज की राजनीतिक शिक्षक एवं आर्थिक विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाने की दिशा में यह महासम्मेलन का एक निर्णायक पहला साबित होगा.
सभी मैथली ब्राह्मण बंधुओ से अनुरोध है की महा सम्मेलन में परिवार सहित पधारे और कार्यक्रम को सफल बनाएं।