Agra News: महाराणा प्रताप की भव्य विशाल शोभायात्रा 25 को निकलेगी, प्रेरणादायी झाकियां होंगी मुख्य आकर्षण

विविध

आगरा। महाराणा प्रताप जयंती समारोह शोभायात्रा का आयोजन 25 मई को होगा। इस संबंध में आयोजन समिति की बैठक पप्पू राघव के निवास नेहरू एनक्लेव पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ठा धनवीर सिंह तोमर, शोभायात्रा अध्यक्ष ने कहा कि 25 मई को आयोजित की जाने वाली भव्य शोभायात्रा में दर्जनों ऊँट, घोड़े और मनमोहक प्रेरणादायी झाकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

महामंत्री प्रदीप सिकरवार ने बताया कि शोभायात्रा चौधरी गार्डन से प्रारंभ होकर भगवान परशुराम पार्क सौ फुटा तक निकाली जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयोजक हरिशंकर जसावत व संरक्षक राजवीर सिंह, चन्द्रभान सिंह तोमर, जितेन्द्र सिकरवार, देवेंद्र धाकरे पप्पू राघव ने जयंती कार्यक्रम में सभी को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आवाहन किया।

इस अवसर महामंत्री प्रदीप सिकरवार, कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी डा. मनोज परिहार, जीपी ठाकुर, गजेंद्र सिंह परमार, मकरध्वज सिंह धाकरे, लाल सिंह राघव, लाल सिंह धाकरे, पृथ्वी पाल सिंह, राजवीर सिंह राठौर, राम सिंह राघव, एड मनीष सिंह, दिनेश भाटी, दशरथ सिंह, राकेश सिकरवार, राजीव धाकरे, विक्रम सिंह जादोन, बृजमोहन तोमर, चोब सिंह जादोन, माता प्रसाद जादोन, ओपी सिंह धाकरे, राजू भदौरिया, सोमवीर तोमर, अजय सिंह, अनिकेत तोमर, ललित रघुवंशी, जीपी ठाकुर, संतोष सिंह गहलोत, थान सिंह, हरिओम, राघवेंद्र सिंह चौहान, मुकेश राजावत, अशोक भदौरिया, गजेंद्र सिंह परिहार, चिराग तोमर, श्याम परिहार, राजवीर सिंह, जितेंद्र चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।