Agra News: महाकुम्भ में 11 जनवरी को होगी महाराजा अग्रसेन की भव्य पेशवाई

विविध

आगरा। प्रयागराज महाकुम्भ में आगामी 11 जनवरी को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से महाराजा अग्रसेन की भव्य पेशवाई निकली जाएगी। यह पेशवाई आचार्य महामण्डलेश्वर 1008 श्री स्वामी बालकानंद गिरि महाराज के सानिध्य में आयोजित की जाएगी। भगवान चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में इस आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।

इस पेशवाई में अग्रवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यह पेशवाई 11 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्रांड कोन्टीनेंटल होटल सिविल लाइन प्रयागराज से शुरू होगी। 11 बजे केपी कालेज प्रयागराज से भव्य पेशवाई यात्रा प्रारम्भ होकर पूरे शहर में भ्रमण करेगी। कुम्भ मेला में काली मार्ग सेक्टर 20 में हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट के पण्डाल में पहुंचेगी।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की पेशवाई का आयोजन 144 वर्ष बाद होने जा रहे महाकुम्भ में किया जा रहा है। यह पेशवाई अग्रवाल समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करेंगे।

इस आयोजन के संबंध में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज सभी को साथ लेकर चलने वाला समाज है। उन्होंने अग्रवाल समाज के लोगों से बड़ी संख्या में लोगों को प्रयागराज पहुंचने की अपील की। इस आयोजन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन ब्रज क्षेत्र महामंत्री उमेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान शैलू अग्रवाल, विभु सिंघल, गणेश बंसल, राकेश अग्रवाल, सुमन गोयल, मयंक अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल, मयंक गर्ग, अंकित अग्रवाल, विवेक गर्ग हरिओम गोयल मोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.