आगरा। मध्य प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति भगवान शिव के रूप में ताजमहल पहुंचा। व्यक्ति अपने हाथ में त्रिशूल और डमरू लेकर ताजमहल पहुंचा था सीआईएसएफ ने डमरू और त्रिशूल ले जाने से मना कर दिया। ताजमहल में प्रवेश करने के लिए शिव के रूप में आये व्यक्ति ने बहुत कोशिश की लेकिन सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल में प्रवेश नही करने दिया जिसके बाद भगवान शिव के स्वरूप व्यक्ति से सामान लेकर ताजमहल मैं प्रवेश दिया।
आपको बता दे की शनिवार को मध्य प्रदेश से आया एक व्यक्ति भगवान शिव के रूप में ताजमहल पहुंचा भगवान शिव के स्वरूप व्यक्ति ने ताजमहल में प्रवेश करने के लिए टिकट खरीदी और एंट्री लाइन में लग गया । जैसे ही सीआईएसएफ की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी तो उस शिव स्वरूप व्यक्ति को रोक दिया भगवान शिव के स्वरूप का कहना था कि उनके पास टिकट है।
सीआईएसएफ के जवानों ने कहा कि ताजमहल में त्रिशूल और डमरू ले जाने की अनुमति नहीं है। सीआईएसएफ ने शिव स्वरूप के पास से त्रिशूल और डमरू जमा कराने के बाद शिव स्वरूप को ताजमहल के अंदर प्रवेश दिया।
ताजमहल के अंदर से शिव स्वरूप व्यक्ति को देखकर पर्यटकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने शुरू कर दिए। कई पर्यटकों ने उनके साथ जमकर फोटो भी खिंचवाये शिव स्वरूप का कहना है कि वह जानना चाहते थे कि ताजमहल में क्या है जिसे देखने लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं।
शिव स्वरूप से पूछा गया कि क्या वह शिव मंदिर समझकर ताज महल आए हैं जिसके जवाब में शिव स्वरूप व्यक्ति ने कहा कि जो सत्य है वो देर सवेर समझ में आ जाएगा। सनातन धर्म को समझने के लिए सबूत की जरूरत नहीं है शिव हर जगह है अगर वह यहां विराजमान है तो एक दिन सामने आएंगे।