आगरा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा माननीय संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में जिला कारागार आगरा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कारागार के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बंदियों को संविधान की बुनियादी संरचना, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं न्यायिक प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें उनके विधिक अधिकारों के संरक्षण और उपलब्ध कानूनी सहायता के प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के अपर जिला जज/सचिव डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसम्बर 2025) तथा विशेष लोक अदालत (10 से 12 दिसम्बर 2025) के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आग्रह किया कि इन लोक अदालतों के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण प्रयास रहा, बल्कि संविधान दिवस पर मौलिक मूल्यों को स्मरण कराने का भी एक सार्थक माध्यम बना।

