• कमलानगर में लेक्मे ने शुरु किया अपना नया सैलून
• इस मौके पर आयोजित वर्कशॉप में एक्सपर्ट बताये ब्यूटी सीक्रेट
आगरा। एक ही जगह पर सौंदर्य प्रसाधनो की खूबियों से सुसज्जित लेक्मे सैलून खुलने से कमला नगर में शहर वासियों को एक खास एहसास मिलने जा रहा है। महिलाओं और पुरुषों को सम्पूर्ण पारिवारिक माहौल में अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कुछ अलग देने की प्रतिबद्धता रखने वाली विश्व विख्यात कंपनी लेक्मे ने अपने इस सैलून की शुरुआत शनिवार को कमलानगर के मेन मार्केट में की, जिसका शुभारंभ फिल्म ‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन और बधाई हो’ मूवी में आयुष्मान खुराना के साथ काम करने वाली सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बलजीत कौर व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पवन आगरी ने किया।
लेक्मे सैलून की संचालिका इति बत्ता ने बताया कि इस सैलून में लेक्मे के ब्यूटी एक्सपर्ट जहां अपनी उच्च स्तरीय सेवायें देंगे वहीं सेल्फी प्वाइंट, किड्स जोन और वीआईपी रूम की व्यवस्थाएं लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। लेक्मे सैलून के शुभारंभ के मौके पर ब्यूटी एक्सपर्ट के साथ एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कुछ प्रमुख लोगों के अलावा लेक्मे कंपनी के अधिकारियों ने अपनी सहभागिता की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टीवी स्टार पवन आगरी ने कहा कि आज स्मार्टनेस और फिटनेस हर इंसान के लिए बेहद जरूरी हैं। आकर्षक व्यक्तित्व के निखार के लिए ऐसे सैलून ही गुणवत्ता पर खरे उतर पाते हैं। अतिथियों का स्वागत सीए नितिन सिंह और चेतनदास ने किया। इस अवसर पर शहर की खास शख्सियतें मौजूद रहीं।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.