आगरा। समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए क्षत्रिय सभा दयालबाग द्वारा इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में आश्रयहीन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क रैन बसेरे का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह चौहान (पूर्व अध्यक्ष) की स्मृति में किया गया, जिसका उद्देश्य ठंड से राहत देते हुए सुरक्षित और गरमाहट भरा आश्रय उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान, विधायक एत्मादपुर विधानसभा (भारतीय जनता पार्टी) उपस्थित रहे। उन्होंने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए क्षत्रिय सभा दयालबाग के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र सिंह परमार ने की, जबकि संचालन धर्मेन्द्र सिंह जादौन (महामंत्री) द्वारा किया गया। आयोजन में समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, इंजीनियरों, अधिवक्ताओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग, करुणा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
यह निःशुल्क रैन बसेरा 25 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को प्रातः 10 बजे, खंदारी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे, आगरा में प्रारंभ किया गया, जहां सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परमार ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षत्रिय सभा दयालबाग भविष्य में भी समाजहित के ऐसे कार्य निरंतर करती रहेगी।

