आगरा। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में आज श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री श्याम कृपा सेवक परिवार के प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री श्याम आराधना महोत्सव की शुरुआत भक्तिभाव से भरे मेहंदी उत्सव से हुई।
महिलाओं ने अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी रचाई और मंजीरे व ढोलक की थाप पर झूमते हुए भावभरे भजनों पर नृत्य किया। “श्याम नाम की मेहंदी रचाकर घूंघट में शरमाउंगी…”, “श्याम रंग चढ़ा मेहंदी का मैं तो लाल भई…” जैसे भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। दोपहर 2 बजे से मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसने वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया।
भव्य संकीर्तन का आयोजन कल रात्रि को
संस्थापक गणेश चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार रात्रि को मंदिर परिसर में श्री श्याम आराधना संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य संकीर्तन में अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग और श्याम रसोई, अखंड ज्योति एवं पुष्प इत्र वर्षा और फूल बंगला सजावट आदि कार्यक्रम भी होंगे।
रात्रि संकीर्तन में कोलकाता से प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा मुख्य प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व राजस्थान से राज अलबेला, ग्वालियर से ऋषिका ठाकुर, एवं आगरा से प्रखर लोहिया भी भक्ति रस की वर्षा करेंगे।
इन भक्तों की रही सक्रिय सहभागिता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन एवं श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से लता चतुर्वेदी, कांता अग्रवाल, काजल अग्रवाल, नीतू अवस्थी, चंचल गुप्ता, मुस्कान वशिष्ठ, अनु गुप्ता, माधुरी, लक्ष्मी, पद्मा, दीपा, पलक, रजत अग्रवाल, हर्ष चतुर्वेदी, राजीव नगाईच आदि की उपस्थिति रही।