Agra News: जनकपुरी महोत्सव 2023 के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

विविध

आगरा। जनकपुरी महोत्सव 2023 की तैयारियां वृहद स्तर पर शुरू हो गई हैं। इसी श्रंखला में आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय सन्त एवं कथावाचक अरविन्द जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण एवं अध्यक्ष द्वारा शंखध्वनि के मध्य किया गया। संजय प्लेस में जनकपुरी आयोजन समिति के सदस्यों ने शुभमुहूर्त के अनुसार हवन पूजा कर विध्नविनाशक भगवान गणेश एवं सियाराम जी कार्यक्रम निर्विध्न सम्पन्न होने की प्रार्थना की।

जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति का केंद्रीय कार्यालय G-7 पुनीत वृंदावन, निकट शहीद स्मारक पर प्रारम्भ किया गया है ताकि आयोजन के समस्त कार्यक्रमों का सुचारू और विधिवत संचालन किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविन्द जी महाराज ने प्रभु भरी राम के चरित्र का संक्षिप्त वर्णन किया। माता जानकी एवं श्री राम जी के विवाह का सरस वर्णन करते हुए इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला एवम समिति के समस्त पदाधिकारियों, क्षेत्रीय निवासियों एवं शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न करने हेतु हनुमान जी की तरह अपना योगदान सुश्चित करें।

राजा जनक बने पी एल शर्मा ने कहा कि जनकनन्दिनी माता सीता के विवाह का पुण्य अवसर जो कि प्रभु राम की विशेष कृपा से हम सबको मिला है, इसमें हम सबको मिलजुलकर भगवत कार्य करना है और कार्यक्रम को भव्य एवं मर्यादित बनाना है।

अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि समस्त संजय प्लेस के निवासियों एवं व्यापारियों के लिए यह परम सौभाग्य का क्षण है। हम सबको तन, मन, धन से भगवान श्री राम और माता जानकी के श्री चरणों में श्रद्धा रखते हुए कार्यक्रम को भव्य और अविस्मरणीय बनाना है।

स्वागत अध्यक्ष बृजमोहन तापड़िया ने कहा कि इस वर्ष इस आयोजन में धार्मिक झांकियों के साथ सनातन का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर की श्रद्धालु जनता के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे।

इस अवसर पर विशेष रूप से श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक ने कहा कि जिस प्रकार संजय प्लेस में जनकपुरी की लेकर उत्साह है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इस वर्ष जनकपुरी अपना भव्यतम रूप प्राप्त करेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, पी के अरोरा, जी पी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल वर्मा एडवोकेट, हीरेन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अशोक अरोड़ा, ब्रजेंद्र सिंह बघेल, गजेंद्र शर्मा, विनय मित्तल, अनिल रावत, आर एस सेंगर, के एन अग्निहोत्री, आर एम सिंघल, जितेंद्र गोयल, सत्यपाल अरोरा, अम्बा प्रसाद गर्ग, आलोक अग्रवाल, तपन अग्रवाल, रोहित चतुर्वेदी, रंजीत सामा, नवीन अरोरा, राकेश मेहरा, अशोक जैन, विभु सिंघल, नितिन जौहरी, हरिओम, मुकेश अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह फौजदार आदि उपस्थित रहे ।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.