Agra News: ताज प्रेस क्लब में गूंजा ‘जन गण मन’, अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने फहराया तिरंगा, पत्रकारों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प

विविध

आगरा। ताज प्रेस क्लब परिसर में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित पत्रकारों और पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान के साथ देश के प्रति सम्मान और एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान क्लब परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। ध्वजारोहण के साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने संविधान और लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।

ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने गणतंत्र की मजबूती में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारा संविधान देश को शक्ति प्रदान करता है, उसी तरह पत्रकारों का यह कर्तव्य है कि वे समाज की आवाज बनकर लोकतंत्र की रक्षा करें।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की ताकत, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। साथ ही पत्रकारिता की भूमिका को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को समाज के लिए जरूरी बताया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में ताज प्रेस क्लब के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में महा सचिव विवेक जैन, उपाध्यक्ष सज्जन सागर, अजेंद्र चौहान (अज्जू भाई), आदर्श नंद गुप्त, सचिव पीयूष शर्मा, आलोक द्विवेदी, अनिल राणा, कोषाध्यक्ष धीरज शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य शीतल सिंह माया, फरहान खान, अरुण रावत, एसपी सिंह, शरद शर्मा, वीरेंद्र इमल, मनीष जैन, राजेश दुबे, राजेश शर्मा, जय सिंह वर्मा, जगत नारायण शर्मा उपस्थित रहे।

इसके अलावा आगरा शहर के वरिष्ठ पत्रकारों की भी कार्यक्रम में सहभागिता रही। समारोह में राज कुमार मीना, अनिल शर्मा, केपी सिंह, मुकेश वर्मा, हरेश त्यागी समेत अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रहित और समाजहित में सकारात्मक पत्रकारिता करने की प्रतिबद्धता जताई। ताज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह समारोह आपसी सौहार्द, सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।