Agra News: सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इन्वेस्टीचर सेरिमनी, छात्र तथा छात्राओं को दी अहम जिम्मेदारी

विविध

आगरा: सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इन्वेस्टीचर सेरिमनी जिसमें की स्कूल के छात्र तथा छात्राओं को उनके हाउस के अनुसार हाउस कैप्टन, वाइस हाउस कैप्टन, हेड बॉय, हेड गर्ल स्पोर्ट्स कैप्टेन, कल्चरल सेक्रेटरी, डिसिप्लिन इंचार्ज आदि पद पर सैश और बैचेस पहना कर ड्यूटी दी गई।

जिसने हेड बॉय के रूप में कक्षा 12वीं से आदित्य लरियाल और हेड गर्ल के रूप में रागिनी यादव को चुना गया।

अन्य कैटिगरीज में आकृति धार, आदित्य कुशवाहा, सत्येंद्र त्यागी, प्याली बर्मन, अनमोल अग्रवाल, रोहित बर्मन, शिवानी सिंह, तनिष्का सिंह, फरदीन खान, अंकुर राणा आदि को विभिन्न ड्यूटी दी गई।

स्कूल प्रबंधक मानवेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया की इस तरीके के कार्यक्रम करने से बच्चों में भी नेतृत्व की क्षमता बढ़ती है और बच्चों को निर्णय लेने की समझ भी आती है।

स्कूल प्राचार्य रवि लरियाल ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है तो अभी से उनको उनके कार्य के आधार पर ड्यूटीज दी जाती हैं तो उसकी उतनी ही जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सामने आते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर ललिता शांत, ज्योति शर्मा, प्रशांत गौतम, शिव प्रताप सिंह, अमन खान, सुरेंद्र सिंह, बी एम अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, मेघा यादव, साक्षी सोनी, आदि का सराहनीय योगदान रहा।