Agra News: सड़कों की मरम्मत के नाम पर खानापूरी, नियॉन तितली और डमरू हुए फेल, अब लगाए जा रहे खंभों पर त्रिशूल

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर की स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर किस प्रकार फिजूलखर्ची की जा रही है, इसका उदाहरण नगर निगम की कार्यशैली से लगाया का सकता है। एक ओर शहर के अधिकांश रास्ते समस्याओं से भरे पड़े हैं। सड़कों के बीच खुले पड़े मैनहोलों और गड्डों में गिरकर लोगों की जानें तक जा रही हैं। इनकी मरम्मत के नाम पर खानापूरी की जा रही है, तो दूसरी ओर लाखों रुपये खर्च कर स्ट्रीट लाइटों के खंभों पर लगाए गए नियॉन तितली और डमरू के खराब हो चुकी हैं और उनके स्थान पर अब नियॉन त्रिशूल लगाए जाना शुरू कर दिया गया है

ताजमहल और आगरा किले के बीच यमुना किनारा रोड पर स्ट्रीट लाइटों पर इसकी शुरुआत गई है। इन मुगलिया स्मारकों के बीच सड़क पर भगवान शंकर का त्रिशूल दिखाई देगा। हाथीघाट से श्मशान घाट तिराहे के बीच यमुना किनारा रोड पर ये त्रिशूल लगाए जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइटों के ऊपर गोल्डन कलर के ये त्रिशूल दूर से ही नजर आ रहे हैं। ट्रायल के रूप में इन्हें यहां लगाया जा रहा है।

पूर्व में शहर की अधिकांश सड़कों पर स्ट्रीट लाइटों के खंबों पर नियॉन तितली लगाई गई थीं। हरीपर्वत से मदिया कटरा, मदिया कटरा से भावना क्लार्क इन, गुरुद्वारा गुरू का ताल फ्लाई ओवर आदि जगहों पर इन्हें लगाया गया था। मगर, कुछ महीने बाद ही ये खराब होने लगी थीं। इस पर नगर निगम के कुछ पार्षदों ने आपत्ति दर्ज करा दी थी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.