आगरा: जिला अस्पताल की नवागत सीएमएस अनीता शर्मा के भ्रष्टाचार को लेकर जारी किए गए आदेशों को कर्मचारियों ने हवा में उड़ाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सीएमएस अनीता शर्मा को एक मरीज ने शिकायत दर्ज कराई की दवा और इलाज के नाम पर उससे पैसे लिए गए।
नेत्र ओटी का है मामला
जानकारी के मुताबिक एक मरीज का कल ऑपरेशन हुआ था। नेत्र ओटी में उस मरीज से इलाज के नाम पर रुपए लिए गए। पीड़ित ने इस संबंध में आज सुबह सीएमएस अनीता शर्मा से शिकायत दर्ज कराई। मामला गंभीर था। इसलिए सीएमएस अनीता शर्मा ने कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और उनके द्वारा लिए गए पैसे वापस कराए। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही। बताते चलें कि जिन कर्मचारियों ने पैसे लिए थे वह नेत्र ओटी से अपनी ड्यूटी हटवाना ही नहीं चाहते हैं। कहीं और ड्यूटी लगा दी जाए तो वह ड्यूटी कटवा कर ओटी में पहुंच जाते हैं।
सीएमएस अनीता शर्मा से इस मामले में मून ब्रेकिंग ने वार्ता की। सीएमएस अनीता शर्मा कैमरे पर तो कुछ नहीं बोली लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने यह बताया कि सुबह मामला आया था। कर्मचारियों को बुलाकर मरीज के पैसे वापस कराए गए और मामले को शार्ट आउट कराया गया। साथ ही इस तरह की गलती दोबारा ना हो इसीलिए कर्मचारियों को हिदायत भी दी गई है।
सीएमएस अनीता शर्मा ने यह भी बताया कि जब कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि उनसे इलाज के लिए सामान मंगवाया गया था। सीएमएस ने कहा कि इलाज से संबंधित दवा व अन्य वस्तुओं की कमी है तो वह मुझे नोट कराएं जिससे मरीज के इलाज में किसी भी तरह की कमी ना रहे।
भ्रष्टाचार बड़ी चुनौती
जिला अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिस तरह से सीएमएस अनीता शर्मा ने जिला अस्पताल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और कर्मचारियों की कार्यशैली सुधारने का बीड़ा उठाया है वह एक बहुत बड़ी चुनौती है। देखना होगा सीएमएस अनीता शर्मा इसमें कितनी सार्थक हो पाती हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.