Agra News: सदर तहसील में बुजुर्ग ने अपने ऊपर डीजल डाल किया आग लगाने का प्रयास, मची अफरातफरी

स्थानीय समाचार

आगरा: सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक बुजुर्ग आदमी ने खुद के ऊपर डीजल डाल लिया, लेकिन आग लगाने से पहले ही लोगों ने उनके हाथ से बोतल छीन ली और पानी से नहलाकर पूरा डीजल शरीर से हटाया गया।

सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम दहतोरा निवासी बुजुर्ग शिवचरण सिंह पुत्र दीपचंद सिंह कई बार से अपने खेत के लिए रास्ता निकलवाने की गुहार लेकर तहसील आ रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हर बार समाधान दिवस में वह अपनी फरियाद लेकर आता, लेकिन उसकी समस्या को अनसुना कर दिया जाता था। शनिवार की दोपहर समाधान दिवस के दौरान भी जब उसकी सुनवाई नहीं हुई, तो निराशा और हताशा में बुजुर्ग ने सबके सामने अपने ऊपर प्लास्टिक की बोतल में भरा डीजल उड़ेल लिया।

यह देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उनके हाथ से बोतल और माचिस छीन ली। शिवचरण को पुलिस कर्मियों ने सबमर्सिबल चलाकर पाइप से नहलाया।

अधिकारियों का कहना है कि शिवचरण की शिकायत के बाद जांच की गई थी। जांच में पता चला कि उनके खेत के लिए रास्ता ही नहीं है। वे चकबंदी की बात कर रहे हैं, लेकिन चकबंदी से पहले का भी नक्शा है, जिसमें रास्ता नहीं है। हो सकता है कि खेत के लिए कच्चा रास्ता हो, जो अब बंद कर दिया गया है।