Agra News: किरावली में दबंगो ने युवक को घर बुलाकर मारी गोली, हालात गंभीर, आरोपी फरार

Crime

किरावली (आगरा)। हाईवे स्थित सर्विस रोड पर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक युवक को घर में बुलाकर जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़ित मोनू पालीवाल को आरोपी ने पहले गालियां दीं, धमकाया और फिर बंदूक निकालकर फायर कर दिया। गंभीर रूप से घायल मोनू को जयपुर रैफर किया गया है।

घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई है और नामजद आरोपी ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानू चाहर की तलाश तेज़ कर दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार है।

मोनू पालीवाल, जो वीरेंद्र चाहर की दुकान में किरायेदार है, रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहा था। तभी दुकान मालिक का बेटा ज्ञानू चाहर उसे घर बुला कर गाली-गलौज करने लगा। मोनू द्वारा विरोध करने पर दबंग ज्ञानू ने छत पर ले जाकर जान से मारने की धमकी दी और बंदूक से फायर कर दिया।

मोनू ने फायरिंग से बचने की कोशिश की, लेकिन गोली उसके हाथ में लग गई और शरीर में भी छर्रे धंस गए। परिजन उसे पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, फिर हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी ज्ञानू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाएगा।