आगरा। वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में भक्ति की रसधार बहेगी। रमणीक श्रृंगार में विराजमान खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ेगा। अग्रवन को खाटू के कला भवन के रूप में सजाया जाएगा।
कमला नगर में सोमवार को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी श्री श्याम सेवादार परिवार सेवा समिति के संस्थापक अंकुर खण्डेलवाल व निष्कर्ष गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि 19 और 20 मार्च को दो दिवसीय पांचवें स्थापना दिवस की श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव कि तैयारियां जोरों से चल रही हैं। महोत्सव में श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प और इत्र वर्षा की जाएगी। अग्रवन में बिहार समस्तीपुर से प्रख्यात भजन गायिका रेशमी शर्मा, फरीदाबाद से अंकित शर्मा और आगरा से राजा पुरोहित अपने भजनों से बाबा को रिझायेंगे।
अध्यक्ष रितेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि निशान यात्रा में गणेश जी, राम दरबार, कैला देवी, सालासर बालाजी साहित छह झांकियां और एक खाटू नरेश का डोला निकाला जाएगा। यात्रा मनकामेश्वर मंदिर से आरंभ होकर राम बरात मार्ग से होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचेगी। हाथों में 501 निशान लिए श्याम प्रेमी मार्ग में चलेंगे। ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए फूलों और गुलाल की होली खेली जाएगी।
इस अवसर पर धीरज चौरसिया, शिवम शर्मा, गोपी पमनानी, सौरभ गर्ग, अरुण गुप्ता, रोबिन गुप्ता, विवेक गुप्ता, नितिन सिंह, रौनक गुप्ता, सुमित बंसल, अंकित राठौर, आदित्य गुप्ता, रितिक वर्मा, राहुल मंगल, दीपू व्यानी, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।