आगरा गुरु तेग बहादर साहिब जी के पावन पवित्र स्थान गुरुद्वारा गुरु का ताल से धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास कर तीर्थ यात्रियों के जत्थे को रवानी बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों के साथ संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा तीर्थ यात्रियों को गुरु का सरोपा पहनाकर रवानगी दी
बाबा जी बताया होला मोहल्ला त्यौहार की शुरुआत सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी ने की थी इस त्यौहार को मनाने का मकसद एकता बंधुत्व वीरता पारस्परिक प्रेम सिखों के शारीरिक और मानसिक रूप मजबूत बनाना
तख्त श्री हजूर साहिब 12 गुरुद्वारा स्थान ऐतिहास महत्व जानकारी के लिए सिख समुदाय द्वारा त्यौहार इतना भव्य होता है इस त्यौहार में घोड़े पर सवार निहंग हाथ में पंथ के निशान साहिब उठाए तलवारों के करतब दिखाते त्यौहार में पंच प्यारे नगर कीर्तन का नेतृत्व करते रंगों की बरसात करते हैं देश-विदेश से संगते होला मोहल्ला उत्सव बड़े ही श्रद्धा से मनाने आती है इस धार्मिक त्योहार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है
जत्थे की अगुवाई कर रहे प्रधान हरपाल सिंह जी ने बताया साप्ताहिक यात्रा का मकसद सभी का भला
मुख्य रूप से संत बाबा प्रीतम सिंह, ग्रंथि हरबंस सिंह,हरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी, हरजिंदर सिंह खनूजा, सुरेंद्र सिंह लवली, मलकीत सिंह,गुरिंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह लाडी,परमजीत सिंह,जसविंदर कौर,
हरविंदर कौर,स्वर्ण कौर, कुलदीप कौर, कुलबीर कौर,सिमरन कौर, हरचरन सिंह, मनविंदर कौर, शशि चोपड़ा, सरबजीत कौर, हरजिंदर कौर बिंद्रा रवींद्र सिंह,जीतू बागड़ी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी