Agra News: रक्षाबंधन पर बहन से पहले आई उसकी लाश, सड़क के गड्ढे ने ले ली जान

स्थानीय समाचार

आगरा: रक्षाबंधन पर्व को मनाने के लिए विवाहिता खुशी खुशी अपने मायके जा रही थी। घरवाले भी बेसब्री से उसका इंतजार कर रहे थे लेकिन रक्षा बंधन पर्व को मनाने के लिए बहन तो नहीं आई लेकिन उसका शव मायके पहुंच गया जिसे देखकर घरवालों में चिख पुकार मच गई सूचना मिलते ही मृतक विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना से हर कोई भी बेसुध नजर आया। बरसात से घायल हुई सड़के और उन में हुए गहरे गहरे गड्ढे इस विवाहिता की मौत की कारण बने। जानकारी के मुताबिक आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित नगला माकरोल के पास गड्ढे में फंसकर बाइक असंतुलित हो गई। जिसके कारण बाइक पर बैठी विवाहिता उछलकर सड़क पर गिरी और उसे कैंटर ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना शमसाबाद के गांव अकबरपुर निवासी धर्मवीर ने बताया कि उनकी बेटी भावना (20) की शादी 4 मार्च 2024 को सुनील निवासी लालऊ के साथ हुई थी। सोमवार को रामवीर, चेतन और भावना बाइक से अकबरपुर आ रहे थे। ग्वालियर हाईवे के नगला माकरोल पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे थे। बाइक के आगे कार चल रही थी। उसने अचानक खिड़की खोल दी। उसे बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में चली गई। बाइक के असंतुलित होने से बाइक से सभी गिर गए।

भावना जब तक उठ पाती उसे तेज गति से आ रहे कैंटर ने कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। सूचना पर मृतका भावना के ससुराल वाले भी पहुंच गए। घटना के बाद पति भी विश्व युद्ध हो गया तो वही मायके में चिख पुकार मचने लगी। ससुरालयों का कहना था कि बेटे की शादी को 5 महीने ही हुए थे कि उसका पूरा परिवार उजड़ गया।

ग्वालियर रोड पर बने मौत के गड्डे

आगरा के ग्वालियर रोड नवभारत हॉस्पिटल के पास के काफी गहरे गहरे गडढे हो गए हैं। बरसात के मौसम में जलभराव होने के कारण रोड में गड्ढे होने की बजह से वाहनों को मौत का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन कई बार सड़क पर गड्ढे के कारण आने जाने वाले वाहन भी उसमे गिर जाते है। फिर भी इस रोड पर प्रशासन की ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद भी समस्याओं के समाधान हेतु कोई पहल नहीं हुई है। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष महेश कुमार जाटव ने वताया कि, ग्वालियर हाईवे पर मौत के गड्ढे बन गए हैं। आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। डीएम साहच को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में दोनों तरफ नाला निर्माण की मांग की है। जिससे रोड पर पानी भरने से बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। वहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसों से निजात पाने के लिए, ग्रामीण खुद गड्डों को भरने का प्रयास कर रहे हैं। इस रोड से वीआईपी भी निकल कर जाते हैं। लेकिन फिर भी प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रंग रही।