Agra News: लेनदेन के विवाद में ट्रांसपोर्ट नगर में गाजियाबाद के युवक को बंधक बना कर पीटा, मामला दर्ज

Crime

आगरा। ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक कार्यालय से गाजियाबाद निवासी युवक को बंधक बनाकर पीटने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने आरोपी गौरव गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित तरुण सोढानी, निवासी वसुंधरा (थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद) ने बताया कि उसने गौरव गुप्ता के पास करीब 11 लाख रुपये का प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट किया था। लंबे समय से भुगतान और समयसीमा को लेकर दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। इसी सिलसिले में तरुण 13 नवंबर 2025 की सुबह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस में केवल यह पूछने गया था कि रकम वापस करने में कितना समय लगेगा।

लेकिन तरुण के मुताबिक ऑफिस पहुंचते ही मामला अचानक बिगड़ गया। उसने आरोप लगाया कि गौरव गुप्ता ने न तो कोई जवाब दिया और न ही बातचीत की। उलटा उसे ऑफिस के अंदर ही बंधक बना लिया गया, उसके साथ मारपीट की गई और उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया, ताकि वह बाहर किसी से संपर्क न कर सके।

पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। थाना हरीपर्वत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, बयानों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

मामले ने स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में भी चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि व्यावसायिक इलाके में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।