आगरा। नगर निगम परिसर में अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते चार दिनों से धरने पर बैठे बसपा पार्षदों का आंदोलन गुरुवार दोपहर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। नगर आयुक्त ने धरनास्थल पर पहुंचकर पार्षदों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
धरने के दौरान पार्षदों से मेयर कार्यालय द्वारा संपर्क कर यह जानकारी दी गई कि मई के पहले सप्ताह में सदन की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद नगर आयुक्त ने खुद मौके पर पहुंचकर पार्षदों से उनकी मांगों का ज्ञापन लिया और त्वरित संज्ञान लेने की बात कही।
धरने में पार्षद दल नेता डॉ. यशपाल सिंह के साथ सुनील शर्मा, सुरेश कुशवाहा, शेर सिंह, राधेलाल, पुष्पा कुमारी मौर्या, ममता कुशवाहा, मोहम्मद आसिफ, अरविंद मथुरिया, कप्तान सिंह, मोहम्मद सोहेल कुरैशी, पिंकी सोनी, उषा देवी, रेखा भास्कर, मीना देवी, बेबी रानी, रजनी देवी, किश्वर जहां, इमरान अब्बास, गंगाराम माथुर, प्रीति भारती, निधि सिंह पटेल, माता प्रसाद, संजू देवी समेत अन्य पार्षद शामिल रहे।
पूर्व पार्षद दल नेता मनोज सोनी, धर्मवीर सिंह व फौरन सिंह की भी उपस्थिति भी इस दौरान रही।